Advertisement

दूसरे टी- ट्वंटी में भारत जीत के साथ सीरीज बराबर करना चाहेगा

कटक, 4 अक्टूबर | पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को जब बाराबती स्टेडियम में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ सीरीज में वापसी पर रहेगी।

Advertisement
India vs South Africa 2nd T 20 match preview
India vs South Africa 2nd T 20 match preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 04, 2015 • 01:27 PM

कटक, 4 अक्टूबर | पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को जब बाराबती स्टेडियम में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ सीरीज में वापसी पर रहेगी। भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम ने धर्मशाला स्टेडियम में हुए पहले टी-20 में भारत को सात विकेट से करारी मात दी और भारत पर मानसिक बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

धर्मशाला टी-20 में हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा शतक लगाने में सफल रहे। लेकिन भारत को खराब गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले मैच में पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें चार गेंदबाजों की इकॉनमी 10 से ऊपर रही। अब्राहम डिविलियर्स का अहम विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (6.5 इकॉनमी) सबसे किफायती गेंदबाज रहे। डिविलियर्स के बाद दक्षिण अफ्रीका की जीत में ज्यां पॉल ड्यूमिनी की तेज-तर्रार पारी अहम रही

बाराबती स्टेडियम में पिच की स्थिति भारत के अधिक अनुकूल रहने की उम्मीद है, क्योंकि पिच धीमी और टर्न लेने वाली होगी। पिछले कुछ दिनों के दौरान इलाके में हुई भारी बारिश के बाद मैदान की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। अगले 48 घंटों में और बारिश होने की भविष्यवाणी हुई है।

इस मैच में धोनी श्रीलंका के बीते टेस्ट टूर पर शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को टीम में बुला सकते हैं। मिश्रा और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी का भारत को फायदा मिल सकता है। दूसरी ओर पहली जीत के बाद ऊर्जा से लबरेज दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतने के साथ सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। हालांकि पिच की बिल्कुल भिन्न स्थिति के कारण उन्हें सावधान रहना होगा।

कटक टी-20 का परिणाम काफी कुछ साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर भी निर्भर करेगी कि वे खुद को कैसे इस धीमी और फिरकी लेने वाली पिच के अनुरूप ढाल पाते हैं, क्योंकि अब तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी प्रभावित करने में असफल रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 04, 2015 • 01:27 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement