पुणे टेस्ट : घर में भारत ने जीती रिकार्ड लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज , जानिए कैसे मिली भारतीय टीम को जीत (राउंडअप)
पुणे, 13 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। यह घर में भारत की रिकार्ड
छठे विकेट के लिए उप-कप्तान टेम्बा बावुमा और सेनुरान मुथुसामी के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई। बावुमा (38) के आउट करके इस साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा। मुथुसामी भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और नौ के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का शिकार हुए।
पहली पारी में शतकीय साझेदारी करने वाले वार्नोन फिलेंडर (37) और केशव महाराज (22) ने आठवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की, लेकिन वे ज्यादा देकर भारतीय गेंदबाजों को पेरशान नहीं कर पाए। फिलेंडर को यादव जबकि महाराज को जडेजा ने अपना शिकार बनाया। कागिसो रबादा केवल चार रन बनाए पाए।
Trending