इन वजहों से भारत को मिली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में हार, जानिए कारण !
23 सितंबर। कप्तान क्विंटन डी कॉक (नाबाद 79) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त
भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप
शिखर धवन के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना अच्छी तरह से नहीं कर पाया। कप्तान विराट और रोहित शर्मा से तीसरे टी-20 में काफी उम्मीदें थी लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने निराश किया। खासकर हिट मैन रोहित शर्मा से तूफानी पारी की उम्मीद थी जिसे वो पूरा नहीं कर पाए।
रोहित शर्मा केवल 9 रन ही बना पाए। वहीं कप्तान कोहली विराट पारी खेल नहीं पाए। कोहली भी केवल 9 रन का स्कोर बना पाए। वहीं दो ऑलराउंड रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भी इस मैच में अपना कमाल नहीं दिखा पाए। हार्दिक पांड्या 18 गेंद पर 14 रन तो वहीं रविंद्र जडेजा 17 गेंद केवल 19 रन बना पाए। भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के कारण ही भारतीय टीम केवल 134 रन ही बना सकी।
Trending