साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लड़ाई के लिए ये हैं भारत की प्लेइंग इलेवन
जोहानसबर्ग, 23 जनवरी| पिछले तकरीबन डेढ़ साल में भारतीय टीम ने जिस स्थिति में दूसरी टीमों को पहुंचाया आज उसी स्थिति में वह खुद खड़ी हुई है-सम्मान बचाने की लड़ाई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों
वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबादा, मोर्ने मोर्केल जैसे गेंदबाजों ने भारत का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं दूसरे मैच से टेस्ट में पदार्पण करने वाले लुंगी नगिडि ने भी सभी को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित किया था। विकेट का जो स्वाभाव है उसके हिसाब से चौथे या पांचवें दिन स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।
कोहली हर बार अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करते हैं। ऐसे में इस मैच में रोहित शर्मा के स्थान पर उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को टीम में मौका मिल सकता है। वैसे भी रहाणे को बैंच पर बैठाने को लेकर कोहली की काफी आलोचना हुई है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending