India vs Sri Lanka, 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के मैदान पर तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मालूम हो कि भारत और श्रीलंका के बीच कल खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका की जीत हुई थी। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है।
भारतीय टीम को इस इस वक्त मैदान पर उतराने के लिए 11 क्रिकेटर्स का इंतजाम करने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नवदीप सैनी दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। सैनी की जगह इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से संदीप वॉरियर डेब्यू कर रहे हैं। इस प्लेइंग इलेवन के साथ टीम इंडिया के लिए श्रीलंका को हराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (wk), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वॉरियर, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती