Advertisement

वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को चटाई धूल, खड़ी हुई बड़ी मुसीबत

किंग्स्टन, 3 अगस्त। भारत के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को कैरेबियाई टीम ने अच्छा संघर्ष करते हुए भोजनकाल तक पांच विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। कैरेबियाई टीम दूसरी पारी

Advertisement
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को चटाई धूल, खड़ी हुई बड़ी मुसीबत
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को चटाई धूल, खड़ी हुई बड़ी मुसीबत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 03, 2016 • 11:37 PM

किंग्स्टन, 3 अगस्त। भारत के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को कैरेबियाई टीम ने अच्छा संघर्ष करते हुए भोजनकाल तक पांच विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में अभी भी 89 रन पीछे है। शेन डाओरिच 33 और रोस्टन चेज 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच के चौथे दिन बारिश ने कैरेबियाई टीम की हार को टाल दिया, जिसका वेस्टइंडीज पांचवें दिन पूरा लाभ उठाती दिखी। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 03, 2016 • 11:37 PM

चौथे दिन 48 रन पर चार विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज ने पांचवें दिन पहले सत्र में जेम्स ब्लैकवुड (63) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। ब्लैकवुड ने टेस्ट अंदाज के विपरीत तेज खेलते हुए 54 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के जड़े। चेज के साथ पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर चुके ब्लैकवुड का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाया। चेतेश्वर पुजारा ने ब्लकैवुड का कैच थामा। भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर">झटका: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर

Trending

कैरेबियाई टीम पहली पारी में मात्र 196 रन बना सकी थी, जिसके जवाब में भारत ने लोकेश राहुल (158) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 108) की शतकीय पारियों की मदद से नौ विकेट पर 500 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की। चार मैचों की श्रृंखला में भारत पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है।

Advertisement

TAGS
Advertisement