India vs West Indies odi series schedule and complete squads (Google Search)
12 दिसंबर,नई दिल्ली। टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है।
सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे विशाखापत्तनम के डॉ.वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में, वहीं तीसरा और आखिरी वनडे कटक के बाराबत स्टेडियम में खेला जाएगा। तीनों ही मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।
बता दें कि सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। जिन्हें इस सीरीज में वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। धवन चोट के कारण टी-20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।