Advertisement
Advertisement
Advertisement

जिम्बाब्वे बनाम भारत, पहला वनडे: भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया

हरारे, 11 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए

Advertisement
पहला वनडे: जिम्बाब्वे बनाम भारत
पहला वनडे: जिम्बाब्वे बनाम भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2016 • 11:11 PM

हरारे, 11 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 169 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने 42.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर मैच अपने नाम किया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2016 • 11:11 PM

भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे लोकेश राहुल ने नाबाद 100 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से पदार्पण मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड रोबिन उथप्पा के नाम था। 

Trending

  जिम्बाब्वे  v  भारत  

1st ODI - Zimbabwe v India

Scorecard | Commentary

 

राहुल के अलावा अंबाती रायडू ने नाबाद 62 रनों का योगदान दिया। 

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का इकलौता विकेट सलामी बल्लेबाज करुण नायर (7) के रूप में गिरा। उन्हें टेंडाई चटारा ने 11 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा और बल्लेबाजों ने मैच अपने नाम किया। 

इससे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए और पूरी टीम 168 रनों पर ही ढेर हो गई थी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन एल्टन चिगम्बुरा ने बनाए थे।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement