Advertisement

युवराज सिंह ने अपनाया नया हेयरकट- देखिए फोटो

10 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के धाकड़ बल्लेबाज में से एक युवराज सिंह भले ही कल से शुरु हो रहे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में जगह बनानें में नाकामयाब रहे लेकिन युवी अपनी लाइफ – स्टाइल को और भी

Advertisement
युवराज सिंह ने अपनाया नया हेयरकट- देखिए फोटो
युवराज सिंह ने अपनाया नया हेयरकट- देखिए फोटो ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2016 • 10:53 PM

10 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के धाकड़ बल्लेबाज में से एक युवराज सिंह भले ही कल से शुरु हो रहे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में जगह बनानें में नाकामयाब रहे लेकिन युवी अपनी लाइफ – स्टाइल को और भी बेहतर करने के लिए खुब ट्रेनिंग कर रहे हैं। आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ खेलकर युवी ने कमाल का खेल दिखाया था औऱ पूरे सीजन में 10 मैच खेलकर कुल 236  रन 131. 84 के स्ट्राइर रेट के साथ बनाए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2016 • 10:53 PM

युवराज सिंह आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन वापसी करते हुए युवी ने काफी हद तक शानदार परफॉर्मेंस किया। आईपीएल 2016 में किए गए परफॉर्मेंस के अधार पर फैन्स उम्मीद लगाए हुए थे कि युवी को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं  हो पाया। इस निराशा के बावजूद युवराज सिंह ने हिम्मत नहीं हारी है और पहले से ज्यादा ट्रेनिंग कर खुद को फिर से साबित करने के लिए लग गए हैं। युवराज के इस जज्बे को सलाम।

Trending

यहां देखिए युवराज सिंह का नया डैशिंग लुक जिसमें युवी गजब के स्टाइलिश लग रहे हैं. युवराज सिंह ने अपनी इस नए लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया..-

Advertisement

TAGS
Advertisement