10 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के धाकड़ बल्लेबाज में से एक युवराज सिंह भले ही कल से शुरु हो रहे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में जगह बनानें में नाकामयाब रहे लेकिन युवी अपनी लाइफ – स्टाइल को और भी बेहतर करने के लिए खुब ट्रेनिंग कर रहे हैं। आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ खेलकर युवी ने कमाल का खेल दिखाया था औऱ पूरे सीजन में 10 मैच खेलकर कुल 236 रन 131. 84 के स्ट्राइर रेट के साथ बनाए।
युवराज सिंह आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन वापसी करते हुए युवी ने काफी हद तक शानदार परफॉर्मेंस किया। आईपीएल 2016 में किए गए परफॉर्मेंस के अधार पर फैन्स उम्मीद लगाए हुए थे कि युवी को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस निराशा के बावजूद युवराज सिंह ने हिम्मत नहीं हारी है और पहले से ज्यादा ट्रेनिंग कर खुद को फिर से साबित करने के लिए लग गए हैं। युवराज के इस जज्बे को सलाम।
यहां देखिए युवराज सिंह का नया डैशिंग लुक जिसमें युवी गजब के स्टाइलिश लग रहे हैं. युवराज सिंह ने अपनी इस नए लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया..-
Latest Cricket News In Hindi