भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन कुल स्कोर में 163 रन जोड़े। नाथन लायन आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए और लायन जाते-जाते ऑस्ट्रेलिया का एक रिव्यू भी अपने साथ ले गए।
दरअसल, हुआ ये कि 123वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद सीधा लायन के पैड्स पर जा लगी जिसके बाद अंपायर ने अपनी उगली खड़ी करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई। लायन ने भी अंपायर के आउट दिए जाने के बाद वॉक करना शुरू कर दिया था लेकिन जाते-जाते वो रिव्यू का इशारा भी कर गए जिसे देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए।
हालांकि, ये रिव्यू भी लायन को ना बचा पाया क्योंकि गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर लग रही थी और अंपायर का फैसला बरकरार रहा लेकिन लायन का रिव्यू लेना सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग का कारण जरूर बन गया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Nathan Lyon asked for a review while walking off! #AUSvIND pic.twitter.com/dyWDwTp4Ep
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024