Advertisement

'फ्री' का विकेट बनकर रह गए हैं Rohit Sharma! पैट कमिंस ने सीरीज में तीसरी बार किया है शिकार; देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को मौजूदा BGT सीरीज में तीसरी बार अपना शिकार बनाया है। मेलबर्न में वो सिर्फ 3 रन ही बना पाए।

Advertisement
'फ्री' का विकेट बनकर रह गए हैं Rohit Sharma! पैट कमिंस ने सीरीज में तीसरी बार किया है शिकार; देखें V
'फ्री' का विकेट बनकर रह गए हैं Rohit Sharma! पैट कमिंस ने सीरीज में तीसरी बार किया है शिकार; देखें V (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 27, 2024 • 10:00 AM

Rohit Sharma Flop In Melbourne Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि वो ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक के बाद एक इनिंग में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसा ही बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी देखने को मिला है जहां रोहित सिर्फ 5 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और 3 रनों का स्कोर बनाकर वापस पवेलियन चलते बने।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 27, 2024 • 10:00 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने अपनी बैटिंग लाइनअप में बदलाव करके एक बार फिर रोहित शर्मा के लिए ओपनिंग की जगह खाली की। रोहित रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे ऐसे में सभी का मानना था कि अगर वो अपनी ओपनिंग की पॉजिशन पर वापसी करेंगे तो उनके लिए चीजे कुछ आसान हो जाएगी, लेकिन ये सब अनुमान पूरी तरह गलत साबित हुए।

Trending

पैट कमिंस ने भारतीय इनिंग के दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका दिया। यहां उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल डिलीवर किया जहां रोहित पुल शॉट मारने चले गए। ये बॉल उनके बैट के टॉप ऐज पर लगा जिसके बाद गेंद हवा में उठ गई और फिर स्कॉट बोलैंड ने एक आसान कैच पकड़ लिया। गौरतलब है कि पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 13 इनिंग में 7 बार रोहित शर्मा को आउट किया है।

कमिंस के सामने रोहित का टेस्ट औसत महज़ 18.14 का है और वो 199 बॉल का सामना करके सिर्फ 127 रन बना पाए हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि हिटमैन पैट कमिंस के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक फ्री का विकेट बन गए हैं। ये भी जान लीजिए कि बतौर कप्तान पैट कमिंस ने रोहित को 5 बार टेस्ट फॉर्मेट में पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मौजूदा BGT में रोहित के आंकड़ें बेहद ही खराब हैं। ऑस्ट्रेलिया में वो 3 मैचों की 4 इनिंग में सिर्फ 22 रन बना पाए हैं। आलम ये है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा के रन मिचेल स्टार्क (91), आकाश दीप (31) और नाथन लियोन (24) से भी कम हैं।

Advertisement

Advertisement