टीम इंडिया ने एक दिन में बनाए 525 रन,शेफाली-स्मृति के आगे SA के गेंदबाज हुए पस्त, इतिहास मे पहली बार हुआ ऐसा
India Women vs South Africa Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 525
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े, जो 90 साल के महिला टेस्ट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट इतिहास का सबसे दोहरा शतक जड़ते हुए 197 गेंदों में 23 चौकों और 8 छ्क्कों की मदद से 205 रन की पारी खेली। उन्होंने 194 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया जो महिला टेस्ट में सबसे तेज है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना ने 161 गेंदों में 149 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और 1 छक्का जड़ा।
Trending
This is now India's FIRST 500+ total in Women's Tests.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 28, 2024
Highest totals
525/4 - v SA at Chennai, 2024 (so far)
467 - v ENG at Taunton, 2002
428 - v ENG at Mumbai, 2023
426/9d - v ENG at Blackpool, 1986
406 - v AUS at Mumbai, 2023 pic.twitter.com/5EOjyqTb7N
इन दोनों के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 94 गेंदों में 55 रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका के लिए पहले दिन डेल्मी टकर ने 2 विकेट औऱ नादिन डी क्लार्क ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
टीमें:
साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), सुने लुस, एनेके बॉश, मारिजाने कप्प, डेल्मी टकर, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।