Shafali verma
अंडर19 महिला टी20 विश्व कप टीम में शेफाली, श्वेता, पार्शवी शामिल
भारत की ट्रॉफी विजेता कप्तान शेफाली वर्मा, उनकी सलामी जोड़ीदार श्वेता सहरावत और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा को टूर्नामेंट की आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।
शेफाली पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और सर्वश्रेष्ठ रणनीति से शीर्ष पर रहीं। वह बल्ले से और अधिक प्रदर्शन करना पसंद करती लेकिन जिस गति से उसके रन आए (193.25 पर) उन्होंने उसकी भरपाई कर दी।