भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी शैफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से इतिहास रच दिया। यह जोड़ी न सिर्फ एक बड़ी साझेदारी के साथ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई, बल्कि एक खास उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला जोड़ी भी बन गई।
भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार (28 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और बड़ा स्कोर खड़ा किया।
भारतीय पारी की शुरुआत शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने की और दोनों ने शुरू से ही श्रीलंकाई गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 162 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। वहीं, इस साझेदारी के साथ शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले भारत के लिए किसी भी जोड़ी ने यह कारनामा नहीं किया था।
India script history as Smriti Mandhana and Shafali Verma put on a record 150+ stand, powering the team to their highest-ever women’s T20I total - 221/2 pic.twitter.com/0cAc8F9Pj5 CRICKETNMORE (cricketnmore) December 28, 2025