Top-5 Players With Most Runs In WPL History: भारत में महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट शुक्रवार, 9 जनवरी से शुरू होने वाला है जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने WPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया।
5. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur): भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर जो कि WPL में मुंबई इंडियंस को लीड करती हैं, वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 27 मैचों की 26 इनिंग में लगभग 40 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाकर ये पायदान हासिल किया है।
4. शेफाली वर्मा (Shafali Verma): 21 साल की तूफानी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा, इस लिस्ट में ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शेफाली ने WPL के इतिहास में पहले सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की और 27 मैचों की 27 इनिंग में कुल 865 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 36 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।