India Women vs Sri Lanka Women 4th T20 Highlights: तिरुवनंतपुरम में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 30 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शैफाली वर्मा (79) और स्मृति मंधाना (80) की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने लड़ाई की, लेकिन 191 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार (28 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 162 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। इस साझेदारी के साथ शैफाली और स्मृति महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गईं।