Shafali Verma ने रच डाला इतिहास, 21 साल की उम्र में ही महारिकॉर्ड की बराबरी कर बनी नंबर 1 (Image Source: AFP)
Shafali Verma T20I Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (30 दिसंबर) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 15 रन से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप कर दी।
प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया भारत की ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा को जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। शेफाली ने 5 मैच में 80.33 की औसत और 181.120 की स्ट्राईक रेट से 241 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले।