Royal Challengers Bengaluru Women vs Delhi Capitals Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत के बावजूद सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। शैफाली वर्मा (62) ने मुश्किल हालात में टीम की पारी को संभाले रखा। अंत के ओवरों में लुसी हैमिल्टन (36) की तेज बल्लेबाज़ी ने स्कोर को मजबूती दी।
शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला पूरी तरह सही साबित होता दिखा और दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज़ दो ओवर के भीतर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए।
पहले ओवर में लॉरेन बेल की गेंद पर लिजेल ली 4 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि लौरा वोल्वार्ट खाता भी नहीं खोल सकीं। दूसरे ओवर में सयाली सतघरे ने कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजाने कैप (0) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को गहरे संकट में डाल दिया।