Shafali Verma Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मंगलवार, 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले (IN-W vs SL-W 5th T20) में 6 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 21 साल की शेफाली भले ही श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकीं, लेकिन इस पूरी सीरीज में उन्होंने अपनी बैटिंग से जमकर धमाल मचाया और 5 मैचों में 80.3 की औसत और 181.2 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए। इसी के साथ अब वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।
जान लें कि उन्होंने स्मृति मंधाना का ये रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है जिन्होंने साल 2025 में ही जून-जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 44.20 की औसत से 221 रन बनाए थे।