महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में भारतीय स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स की इस विस्फोटक बल्लेबाज ने महिला प्रीमियर लीग में 50 छक्के पूरे कर इतिहास रच दिया। शैफाली यह मुकाम हासिल करने वाली WPL की पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जबकि अभी तक कोई दूसरी बल्लेबाज 40 छक्कों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 11वां मुकाबला शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरुआती ओवरों में पूरी तरह सही साबित हुआ।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज दो ओवर के भीतर चार अहम विकेट गंवा दिए। पहले ओवर में लिजेल ली 4 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि लौरा वोल्वार्ट खाता भी नहीं खोल सकीं। दूसरे ओवर में सयाली सतघरे ने कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजाने कैप (0) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को दबाव में डाल दिया।