Advertisement

Womens premier league

WPL 2024: पेरी ने MI के खिलाफ मचाया कहर, लगातार दो गेंदों में सजना और कप्तान हरमनप्रीत को बनाया अपना
Image Source: Google
Advertisement

WPL 2024: पेरी ने MI के खिलाफ मचाया कहर, लगातार दो गेंदों में सजना और कप्तान हरमनप्रीत को बनाया अपना शिकार, देखें Video

By Nitesh Pratap March 12, 2024 • 20:47 PM View: 629

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो गेंदों में सजीवन सजना (Sajeevan Sajana) और हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur) को लगातार दो गेंदों में आउट करते हुए बड़े झटके दिए। दिल्ली में खेले जा रहे इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पेरी ने इस सीजन दूसरा 5 विकेट हॉल लिया। इससे पहले 5 विकेट हॉल आशा शोभना ने अपने नाम किये थे। पेरी ने मुंबई के खिलाफ कुल 6 विकेट लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 6 विकेट लेते हुए लीग के इतिहास की सबसे बेस्ट गेंदबाजी की। 

पारी का 9वां ओवर करने आयी पेरी ने ओवर की चौथी गेंद सजना को लेंथ पर डाली जो टप्पा पड़ने के बाद थोड़ा अंदर की तरफ गयी। सजना ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने को कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह मिस कर गयी। वहीं गेंद सीधा जाकर ऑफ स्टंप से टकराई। सजना ने 21 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। 

Advertisement

Related Cricket News on Womens premier league