UP वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) से पहले बड़ा फैसला लेते हुए मेग लैनिंग (Meg Lanning) को टीम की नई कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइज़ी ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के बजाय ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है।
महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले UP वॉरियर्स ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। फ्रेंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज़ मेग लैनिंग को टीम की कमान सौंपी है। 33 वर्षीय लैनिंग, जो ऑस्ट्रेलिया को दो वनडे वर्ल्ड कप और पांच टी20 वर्ल्ड कप जिता चुकी हैं, अब UP वॉरियर्स का नेतृत्व करेंगी, जिसकी जानकारी खुद फ्रेंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर सांझा की है।
The Blueprint of Success. The Icon of Leadership. Captain UPWarriorz UttarDega TATAWPL MegLanning pic.twitter.com/hJho7auTc4 UP Warriorz (UPWarriorz) January 4, 2026
मेग लैनिंग को WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद UP वॉरियर्स ने दिल्ली में हुए ऑक्शन में उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। कप्तानी की रेस में उनका नाम भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से आगे रखा गया, जिन्हें फ्रेंचाइज़ी ने 3.2 करोड़ रुपये में राइट टू मैच विकल्प के जरिए दोबारा खरीदा था।