वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का मेगा ऑक्शन दिल्ली में धमाकेदार अंदाज़ में पूरा हुआ, जहां पाँचों टीमों ने मिलकर 67 खिलाड़ियों पर दांव लगाया। शुरुआत भले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली के अनसोल्ड रहने से चौंकाने वाली रही, लेकिन आगे जमकर बोली लगी। दीप्ति शर्मा से लेकर अमेलिया केर और सोफी डिवाइन तक हर बड़े नाम पर फ्रेंचाइज़ियों ने खुब पैसा बहाया।
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन गुरुवार(27 नवंबर) को दिल्ली में हुआ। कुल 277 खिलाड़ियों की लिस्ट में से 67 खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए। शुरुआत ही हैरान करने वाली रही जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली पहली खिलाड़ी के रूप में आईं और अनसोल्ड चली गईं, लेकिन इसके बाद माहौल पूरी तरह हाई-ऑक्टेन हो गया।
सबसे पहले भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने हलचल मचाई, जिन्हें यूपी वॉरियर्ज ने अपने RTM कार्ड से वापस खरीदते हुए 3.20 करोड़ खर्च किए। वहीं मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड की स्टार अमेलिया केर को 3 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया। यूपी ने एक और बड़ा दांव खेलकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को 1.90 करोड़ में टीम में शामिल किया।