मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स को 150 रन का टारगेट मिला, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान मेग लैनिंग सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, शेफाली वर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। तीसरा झटका भी जल्दी लगा जब विकेटकीपर साराह ब्राइस 5 रन पर आउट हो गईं।
दिल्ली ने पावरप्ले के अंदर ही अपने टॉप ऑर्डर गंवा दिए। 54 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम चार विकेट खो चुकी थी। इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स और मरीजाने कैप ने पारी को संभालने की कोशिश की। जेमिमाह ने 30 रन बनाए जबकि कैप ने 40 रनों की अहम पारी खेली। लेकिन रन गति लगातार दबाव में रही।