महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में मेग लैनिंग का बल्ला एक बार फिर इतिहास लिखता नजर आया। यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए लैनिंग ने न सिर्फ WPL में 1000 रन पूरे किए, बल्कि हरमनप्रीत कौर को भी पीछे छोड़ दिया। इस खास उपलब्धि के साथ वह WPL इतिहास में एक खास क्लब का हिस्सा बन गई हैं।
महिला प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने बुधवार (14 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। नवी मुंबई में खेले गए इस मैच में ओपनिंग करते हुए लैनिंग ने 38 गेंदों में 54 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
इस पारी के दौरान मेग लैनिंग WPL में 1000 रन पूरे करने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले नेट साइवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ही अभी तक ये उपलब्धि हासिल कर पाईं थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कप्तान के तौर पर WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और ऐसा करते ही लैनिंग अब WPL में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। लैनिंग ने 30 मैचों में कप्तान के रूप में 1050 रन पूरे कर लिए हैं, जबकि हरमनप्रीत ने 30 मैचों में 1016 रन बनाए हैं