टीम इंडिया ने एक दिन में बनाए 525 रन,शेफाली-स्मृति के आगे SA के गेंदबाज हुए पस्त, इतिहास मे पहली बार (Image Source: Google)
India Women vs South Africa Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने टेस्ट में 500 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है।
दिन के अंत पर कप्तान हरमनप्रीत कौर 42 रन और ऋचा घोष 43 रन बनाकर नाबाद रहीं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े, जो 90 साल के महिला टेस्ट इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।