Advertisement

महिला टी-20 में भारतीय महिला ने आस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा

मेलबर्न, 29 जनवरी | भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ। इसके साथ

Advertisement
महिला टी-20 में भारतीय महिला ने आस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा
महिला टी-20 में भारतीय महिला ने आस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2016 • 01:06 PM

मेलबर्न, 29 जनवरी | भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ। इसके साथ भारतीय महिलाओं ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबले रविवार को खेले जाना है। भारतीय महिलाओं ने खराब मौसम के कारण 18 ओवरों तक सीमित किए गए मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 125 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 9.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए संशोधित लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए। बल्लेबाजी में कप्तान मिताली राज 37 तथा स्मृति मंधाना 22 रनों पर नाबाद लौटीं। भारतीय पारी के दौरान बारिश के व्यवधान को देखते हुए भारत को 10 ओवरों में 66 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को पांच गेंद शेष रहते पा लिया।

झूलन को वुमैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2016 • 01:06 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement