13 सितम्बर (CRICKETNMORE)| तानिया भाटिया (68) और कप्तान मिताली राज (52) के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में सात रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 219 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 48.1 ओवर में 212 रन पर रोक दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
श्रीलंका के लिए कप्तान चामारी अटापट्टू ने 95 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन का योगदान दिया। इसके अलावा शशिकला सिरीवर्धने ने 49 और निलाक्षी डी सिल्वा ने 31 रन बनाए।
भारत की ओर से मानसी जोशी ने 49 रन पर दो विकेट, राजेश्वरी गायकवाड ने 37 रन पर दो विकेट, शिखा पांडे ने 21 रन पर एक विकेट, दीप्ति शर्मा ने 19 रन पर एक विकेट और पूनम यादव ने 41 रन पर एक विकेट हासिल किए।