स्मृति मनधाना और झूलन गोस्वामी के आगे ढेर हुआ साउथ अफ्रीका, भारत 88 रनों से जीता
किम्बर्ले, 5 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस चैम्पियनशिप के तहत सोमवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 88 रनों से हरा दिया। भारतीय महिलाओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम शिखा पांडेय, पूनम रावत और झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी के आगे बदम नजर आई और 43.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी
झूलन ने 24 रन देकर चार सफलता हासिल की जबकि शिखा ने तीन विकेट लिए। पूनम को दो विकेट मिले। राजेश्वरी गायकवाड ने भी एक विकेट लिया।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मेजबान टीम की ओर से डेन वान निकेर्क ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। इसके अलावा काप ने 23 रनों की पारी खेली। सुन लुस 21 रनों पर नाबाद लौटीं। मेजबान टीम की सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकीं।