टीम इंडिया ने बनाया इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, प्रतिका रावल औऱ स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक
India Women vs Ireland Women: प्रतिका रावल औऱ स्मृति मंधाना के शानदार शतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 जनवरी) को आय़रलैंड के खिलाफ सौराष्ट्र के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में

India Women vs Ireland Women: प्रतिका रावल औऱ स्मृति मंधाना के शानदार शतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 जनवरी) को आय़रलैंड के खिलाफ सौराष्ट्र के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में जीत के लिए आय़रलैंड को जीत के लिए 436 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
प्रतिका औऱ स्मृति ने मिलकर टीम इंडिया को तूफानी शुरूआत दी औऱ पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 233 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने अपने करियर का दसवां शतक जड़ते हुए 80 गेंदों में 12 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 70 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है।
Trending
इसके बाद प्रतिका औऱ ऋचा घोष के बीच मे दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमे 20 चौके और 1 छक्का जड़ा। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। ऋषा ने 42 गेंदों में 59 रन बनाए। इन पारियों दम पर भारतीय टीम में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में भारतीय टीम (महिला /पुरुष) द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 2 विकेट, अर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें:
आयरलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), कूल्टर रीली (विकेट कीपर), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डेलजेल।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, सायाली सतघरे, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, तितासा साधु।