सुपरओवर में फिर से भारतीय टीम का कमाल, भारत ने हराया न्यूजीलैंड को, शार्दुल ठाकुर बने मैच के हीरो ! (twitter)
31 जनवरी। सुपरओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 4- 0 की शानदार जीत दर्ज कर ली है। ऐसा था सुपरओवर का रोमांच !
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने केवल 13 रन बनाए। इस बार भी सुपरओवर में गेंदबाजी बुमराह ने की। बुमराह की पहली गेंद पर 2 रन बने तो वहीं दूसरी गेंद पर 4 रन। तीसरी गेंद पर भी टिम सेइफर्ट ने 2 रन बनाए। चौथी गेंद पर टिम सेइफर्ट आउट हुए। ऐसे में पांचवीं गेंद पर कॉलिन मुनरों ने चौका जमाया। छठी गेंद पर मुनरो ने 1 रन बनाए। यानि भारत को जीत के लिए सुपर ओवर में 14 रन बनानें हगे।
केएल राहुल और कोहली ने किया धमाका