Advertisement

संन्यास वापस लेने के बाद पहली बार अंबाती रायुडू ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

नई दिल्ली, 5 सितम्बर | भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने कहा है कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला 'जल्दबाजी' भरा था और 'अच्छे लोगों' के साथ बातचीत के बाद उन्हें अपने इस फैसले को बदलना...

Advertisement
 Ambati Rayudu
Ambati Rayudu (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 05, 2019 • 05:28 PM

रायुडू ने क्रिकबज से कहा, "अच्छे लोगों ने मुझसे बात की थी और कहा कि यह सही समय नहीं है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 05, 2019 • 05:28 PM

उन्होंने कहा, "चेन्नई टीम प्रबंधन और लक्ष्मण भाई, लगातार मुझसे बात कर रहे थे और मुझे अचानक महसूस हुआ कि उनके कहने का क्या मतलब है। मुझे लगा कि जहां तक पहुंचने के लिए मुझे 20 साल लगा है, उसे मुझे क्यों छोड़ना चाहिए।"

Trending

रायुडू ने कहा, "इसलिए मैंने सोचा कि बिना कुछ मुझे खेल की तरफ लौटना चाहिए। मैं अभी फिट हूं और खेल सकता हूं। इसलिए मुझे लगता है कि संन्यास का फैसला थोड़ा जल्दबाजी में लिया गया था।"

मध्यक्रम बल्लेबाज रायुडू ने माना कि वर्ल्ड कप से बाहर रहना उनके लिए निराशाजनक रहा।

उन्होंने कहा, "मैं बहुत निराश था। मैंने नंबर-4 के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन अंत में इस स्थान को लेकर उनके विचार ने अचानक सबकुछ बदल दिया। हो सकता है कि वे कुछ और चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो मैंने वर्ल्ड कप में खेलने के लिए बहुत अच्छी तैयारी की थी।" 
 

Advertisement


Advertisement