Advertisement
Advertisement
Advertisement

हेड कोच,चीफ सिलेक्टर बनने पर शोएब अख्तर ने ऐसा कहकर मिस्बाह-उल-हक की खिंची टांग

लाहौर, 5 सितम्बर | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कप्तान और चीफ सिलेक्टर की दोहरी भूमिका के लिए चुने गए मिस्बाह उल हक की ट्वीटर पर टांग खिंचाई की है। पूर्व कप्तान मिस्बाह को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 05, 2019 • 17:19 PM
Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar (IANS)
Advertisement

लाहौर, 5 सितम्बर | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में कप्तान और चीफ सिलेक्टर की दोहरी भूमिका के लिए चुने गए मिस्बाह उल हक की ट्वीटर पर टांग खिंचाई की है। पूर्व कप्तान मिस्बाह को बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय टीम का कोच और चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया गया है। साथ ही वकार यूनिस को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

मिस्बाह की नियुक्ति के बाद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मिस्बाह को पीसीबी का अध्यक्ष नहीं बनाया गया।

Trending


पूर्व गेंदबाज ने लिखा, "कप्तान मिस्बाह को कोच और चीफ सिलेक्टर बनने पर बधाई हो। मैं इस बात से हैरान हूं कि वह साथ ही पीसीबी के चेयरमैन नहीं बनाए गए, हाहाहा। मैं मजाक कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वह वाकई में कुछ अच्छा करेंगे।"

मिस्बाह को मिकी आर्थर के स्थान पर टीम को केच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में शुमार मिस्बाह ने साल 2017 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement