Cricket History - इंग्लैंड का भारत दौरा 1961-62
1961 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया। इससे पहले 1950 के दौरान भारत ने टेस्ट सीरीज जीता तो था लेकिन वो पाकिस्तान के खिलाफ था और तब पाकिस्तान अपना पहला टेस्ट सीरीज खेल रही थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ
कलकत्ता में इंग्लैंड की टीम 421 रनों के लक्ष्य पिछा कर रही थी और अंग्रेज 5 विकट के नुकसान पर 129 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। इससे पहले पीटर पार्फिट और बैरी नाइट के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन इंग्लैंड की टीम 233 पर ऑलआउट हो गई। बोरडे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 और दूसरी पारी में 61 रन बनाने के अलावा 65 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए थे। दुरानी ने भी बल्लेबाजी में 43 रन बनाने के अलावा पहली पारी में गेंदबाजी में 47 रन देकर 5 विकेट तथा दूसरी पारी में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल करने का कारनामा किया था।
मद्रास टेस्ट में इंग्लैंड को 338 रनों का लक्ष्य मिला और तब टीम 5 विकेट खोकर 90 रनों के साथ मुसीबत में थी। इस मैच में भी पार्फिट और नाइट ने 66 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद मेहमान 209 रन पर ऑलआउट हो गए। बोरडे ने इस मैच में 31 रन बनाने के अलावा 58 रन देकर 2 विकेट और 59 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ दुरानी ने 21 रन बनाने के साथ-साथ 105 रन देकर 6 विकेट और 72 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
सीरीज का परिणाम
- पहला टेस्ट, बॉम्बे - मैच ड्रॉ
- दूसरा टेस्ट, कानपुर - मैच ड्रॉ
- तीसरा टेस्ट, दिल्ली - मैच ड्रॉ
- चौथा टेस्ट, कलकत्ता - भारत 187 रन से जीता
- पांचवां टेस्ट, मद्रास - भारत 128 रन से जीता
Cricket History - भारत का इंग्लैंड दौरा 1959
Trending