12 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आखिरकार भारतीय टीम के नए कोच का ऐलान कर दिया गया। भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच बन गए हैं जिनका कार्यकाल 2019 वर्ल्ड कप तक रहेगा। इससे पहले रवि शास्त्री साल 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के साथ डायरेक्टर के पद पर रहे थे। अब देखना होगा कि रवि शास्त्री की कोचिंग में भारतीय टीम आने वाले टूर्नामेंट में किस अंदाज का खेल दिखाती है।
एमएस धोनी को श्रीलंका सीरीज से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
अब जब भारतीय टीम को नया कोच मिल गया है तो आईए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम में कोच के इतिहास के बारे में। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में कोच की नियुक्ती का चलन साल 1990- 91 से शुरु हुआ था। भारतीय टीम के पहले कोच विशन सिंह बेदी थी। विशन सिंह बेदी का कार्यकाल केवल एक साल तक ही रहा था।