Advertisement

क्रिकेट सलाहकार समिती पर कोच के चुनाव को लेकर सीओए ने दिया ये खास बयान

नई दिल्ली, 12 जुलाई| भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई कोचिंग टीम चुने जाने की प्रशंसा करते हुए सर्वोच्च अदालत द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि

Advertisement
क्रिकेट सलाहकार समिती पर कोच के चुनाव को लेकर सीओए ने दिया ये खास बयान
क्रिकेट सलाहकार समिती पर कोच के चुनाव को लेकर सीओए ने दिया ये खास बयान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2017 • 04:14 PM

नई दिल्ली, 12 जुलाई| भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई कोचिंग टीम चुने जाने की प्रशंसा करते हुए सर्वोच्च अदालत द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि वह क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के फैसले से खुश है। तीन सदस्यीय सीएसी ने बुधवार को नाटकीय घटनाक्रम में देर शाम रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। साथ ही जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार तथा पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों (टेस्ट) के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। एमएस धोनी को श्रीलंका सीरीज से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सीएसी ने नई कोचिंग टीम को आईसीसी विश्व कप-2019 तक के लिए भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। शास्त्री इससे पहले 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। सीएसी की सिफारिशों को पूर्ण रूप से स्वीकार करते हुए विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए ने सीएसी का आभार व्यक्त किया।

सीओए ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कोच के संबंध में अपनी सिफारिशें दे दी हैं। उनकी सिफारिश टीम के सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए अच्छी है। उन्होंने इस जिम्मेदारी को हाथों में लिया और पूरी प्रतिबद्धता से अपना काम किया।"

विनोद राय ने बयान में कहा, "इतने अच्छे खिलाड़ियों से हमें इस तरह की ही उम्मीद थी। मैं भारतीय क्रिकेट, बीसीसीआई और सीओए की तरफ से उनकी सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हम उनके फैसले को पूरी तरह स्वीकार करते हैं।"

राय के मुताबिक, "कोच टीम का संरक्षक होता है। वह दोस्त और बड़े भाई की तरह होता है। उसका काम ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बनाना होता है। साथ ही मैदान के बाहर टीम को सही मार्गदर्शन देने के लिए वह जिम्मेदार होता है।"

बयान में कहा गया है, "कप्तान मैदान पर टीम का नेतृत्व करता है। हर टीम कप्तान की नेतृत्व क्षमता और पेशेवर रवैये से बनती है। वह टीम का चेहरा होता है, जबकि कोच का काम पीछे से समर्थन करना होता है।" सीओए को उम्मीद है कि नया कोचिंग स्टाफ टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और 2019 में होने वाले विश्व कप में टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद करेगा। एमएस धोनी को श्रीलंका सीरीज से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
 
उन्होंने कहा, "कोच का चयन भारत के तीन अनुभवी पूर्व खिलाड़ियों के हाथों में था, जिन्होंने बड़ी सूझबूझ से यह फैसला लिया।" बयान में कहा गया है, "चूंकि अब उन्होंने यह फैसला ले लिया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि नया कोचिंग स्टाफ टीम को आने वाले विश्व कप में नंबर-1 स्थान तक ले जाएगा।"

बयान के मुताबिक, "हमें अतीत की चीजों को पीछे छोड़ देना चाहिए और टीम, कप्तान और सहयोगी स्टाफ को शुभकामनाएं देनी चाहिए। बीसीसीआई और सीओए टीम को शुभकामाएं देती है।" कोच बनने के बाद शास्त्री का पहला दौरा श्रीलंका का होगा। जहां टीम तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2017 • 04:14 PM

एमएस धोनी को श्रीलंका सीरीज से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement