Thiruvananthapuram: IND vs NZ 4TH T20I (Image Source: IANS)
भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में 5 विकेट खोकर 271 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है।
टीम इंडिया 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के विरुद्ध हैदराबाद में 297/6 का स्कोर बना चुकी थी। वहीं, 15 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट खोकर 283 रन बनाए थे।
शनिवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। संजू सैमसन (6) ने अभिषेक शर्मा (30) के साथ 2.5 ओवरों में 31 रन की साझेदारी करते हुए संकेत दे दिया था कि कप्तान का फैसला एकदम सही था, लेकिन टीम ने 48 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया।