Thiruvananthapuram: IND vs NZ 4TH T20I (Image Source: IANS)
ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में एक ही ओवर के दौरान 6 बाउंड्री लगा दीं। दूसरी ओर, कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 3 हजार टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 मैच में ईशान किशन ने भारतीय पारी के 12वें ओवर में ईश सोढ़ी की जमकर कुटाई की। इस ओवर की पहली डिलीवरी वाइड रही, जिसके बाद अगली तीन गेंदों पर किशन ने चौके लगाए। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिड-विकेट की दिशा में छक्का जड़ा।
टीम इंडिया इस ओवर से 19 रन बटोर चुकी थी, लेकिन ईशान यहीं नहीं रुके। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका और अंतिम गेंद पर डीप मिड-विकेट की दिशा में छक्का लगाया।