Advertisement

VIDEO: टीम इंडिया ने दिया अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर, अश्विन ने रोहित को लगाया गले

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट ले ली है। अश्विन के रिटायरमेंट के ऐलान से हर क्रिकेट फैन हैरान है क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि अश्विन सीरीज के बीच में ऐसा ऐलान

Advertisement
VIDEO: टीम इंडिया ने दिया अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर, अश्विन ने रोहित को लगाया गले
VIDEO: टीम इंडिया ने दिया अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर, अश्विन ने रोहित को लगाया गले (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 18, 2024 • 12:12 PM

R Ashwin Guard of Honour After Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका देते हुए अचानक से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होते ही अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने तीनों फॉर्मैट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 18, 2024 • 12:12 PM

इससे पहले सोशल मीडिया पर अश्विन के कई इमोशनल वीडियो भी सामने आए। इस बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी दोनों तरफ लाइन में खड़े होते हैं जबकि अश्विन बीच में से मैदान में जाते हैं और जाते हुए रोहित को गले भी लगा लेते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Trending

अश्विन ने सीरीज के बीच में संन्यास क्यों लिया ? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है और कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का जवाब नहीं दिया। ज्यादातर क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडित उम्मीद कर रहे थे कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी खेलेंगे लेकिन उनके एकदम से संन्यास लेने से हर कोई हैरान परेशान हो गया है। हालांकि, उनके संन्यास लेने की वजह क्या है ये शायद अश्विन ही आने वाले समय में बता पाएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने देश के लिए अपने टेस्ट करियर में 537 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए 116 वनडे और 65 टी-20 मैच भी खेले हैं। भारत के लिए वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में अनिल कुबंले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, वर्ल्ड में उनका रैंक टेस्ट क्रिकेट में विकेट चटकाने के बारे में नंबर-7 पर हैं।

Advertisement

Advertisement