भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 37 साल के मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक लंबा चौड़ा इमोशनल पोस्ट लिखते हुए अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगाने की बात कही है। पश्चिम बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए तिवारी ने कई शानदार पारियां खेली और बंगाल क्रिकेट को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
मनोज तिवारी ने साल 2015 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले मनोज ने अपना आखिरी मैच जिम्बाबे के खिलाफ खेला था। मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले जिसमें 12 पारियों में उन्होंने 287 रन बनाए। इन 12 पारियों में एक शतक और अर्धशतक भी शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी पांच विकेट हासिल किए थे। भारत के लिए तीन टी-20 मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने आईपीएल के 98 मैचों में भी शिरकत की जहां उन्होंने 85 पारियों में 1695 रन बनाए। जिसमें सात अर्धशतक शामिल है। तिवारी के रिटायरमेंट का ऐलान करने से सबसे बड़ा झटका बंगाल क्रिकेट को लगा है क्योंकि वो हाल ही में काफी अच्छी फॉर्म में थे लेकिन अब उनके संन्यास लेने से बंगाल की टीम में एक बड़ी जगह खाली हो जाएगी जिसे भरना आसान नहीं होगा।