Advertisement

युवराज सिंह एक्ट्रेस हेजल कीच से की सगाई

12 नवंबर, बाली (इंडोनेशिया) (CRICKETNMORE)  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने ब्रिटिश मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई कर ली है। खबरों के अनुसार दोनों ने दीवाली के दिन इंडोनेशिया के बाली में सगाई कर ली

Advertisement
युवराज सिंह एक्ट्रेस हेजल कीच से की सगाई
युवराज सिंह एक्ट्रेस हेजल कीच से की सगाई ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2015 • 12:52 PM

12 नवंबर, बाली (इंडोनेशिया) (CRICKETNMORE)  टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने ब्रिटिश मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई कर ली है। खबरों के अनुसार दोनों ने दीवाली के दिन इंडोनेशिया के बाली में सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2015 • 12:52 PM

दोनों की शादी अगले साल फरवरी में रखी गई है। पहले दोनों की शादी युवराज के बर्थ डे के अगले दिन यानी 13 दिसंबर को होनी थी लेकिन टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा 13 दिसंबर को अपनी शादी का एलान कर चुके हैं जिसके कारण शादी का समय में बदलाव किया गया। युवी और हेजल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे औऱ कई मौकों पर साथ देखे गए थे। भज्जी और गीता बसरा की शादी में भी दोनों एक साथ शामिल हुए थे। 

Trending

ट्विटर पर भज्जी और युवी की बातचीत ने युवराज सिंह के शादी के राज को खोला। इन ट्विट्स के बाद ही लग रहा था कि वह बहुत जल्द अपनी शादी को लेकर खुलासा करेंगे।  

दरअसल युवराजने ट्वीट कर हरभजन सिंह को शादी की बधाई तो तो भज्जी ने युवी को पलट कर जवाब दिया- अब तुम्हें भी लाइन पर आना पड़ेगा और सीधा खेलना होगा। कोई कट या पुल नहीं।

'' इसी की रिप्लाई में युवराज ने कहा था, ''जी हां, हरभजन सिंह, इस दिवाली से मैं भी स्ट्रेट ही खेलूंगा।''

Advertisement

TAGS
Advertisement