12 नवंबर, बाली (इंडोनेशिया) (CRICKETNMORE) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने ब्रिटिश मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई कर ली है। खबरों के अनुसार दोनों ने दीवाली के दिन इंडोनेशिया के बाली में सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
दोनों की शादी अगले साल फरवरी में रखी गई है। पहले दोनों की शादी युवराज के बर्थ डे के अगले दिन यानी 13 दिसंबर को होनी थी लेकिन टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा 13 दिसंबर को अपनी शादी का एलान कर चुके हैं जिसके कारण शादी का समय में बदलाव किया गया। युवी और हेजल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे औऱ कई मौकों पर साथ देखे गए थे। भज्जी और गीता बसरा की शादी में भी दोनों एक साथ शामिल हुए थे।
ट्विटर पर भज्जी और युवी की बातचीत ने युवराज सिंह के शादी के राज को खोला। इन ट्विट्स के बाद ही लग रहा था कि वह बहुत जल्द अपनी शादी को लेकर खुलासा करेंगे।