विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फेक फॉरवर्ड के खिलाफ जागरूकता के लिए बॉलीवुड स्टार्स के साथ बनाया VIDEO
मुंबई, 4 मई | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फर्जी चीजों को फॉरवर्ड करने के खिलाफ जारी मुहिम का सोमवार को समर्थन किया और कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर
मुंबई, 4 मई | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फर्जी चीजों को फॉरवर्ड करने के खिलाफ जारी मुहिम का सोमवार को समर्थन किया और कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खेलने की जरूरत है।
कोहली ने सोशल मीडिया पर इसके लिए मत कर फॉरवर्ड हैशटैग भी किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जब हम देश के लिए खेलते हैं, तब आप पूरे उत्साह के साथ हमें सपोर्ट करते हैं। लेकिन अब देश को आपकी जरूरत है, मुझे और हम सभी को देश के लिए यह रोल अदा करना है। क्या आप अपने हिस्से का करेंगे?।"
Trending
31 वर्षीय कोहली ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और सारा अली खान के साथ यह बताते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी कॉन्टेंट को बिना जांचे परखे या बिना सच्चाई जाने उसे आगे न बढ़ाएं।
All of you support us with such fervour when we play for the nation. But now the nation needs you, me, all of us to play for it. Will you do your bit? #MatKarForward @TikTok_INhttps://t.co/uCXPEDyWgv pic.twitter.com/IVhzo8pyU5
— Virat Kohli (@imVkohli) May 4, 2020