Asia Cup : टीम इंडिया का रिजर्व डे पर रिकॉर्ड है बेहद खराब, कहीं फिर ना टूट जाएं करोड़ों दिल
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला रिजर्व डे पर जा पहुंचा है लेकिन इस मैच के रिजर्व डे पर पहुंचते ही भारतीय फैंस की चिंता बढ़ चुकी है क्योंकि टीम इंडिया का रिजर्व डे पर रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे तक पहुंच गया है और अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उन्हें रिजर्व डे पर पूरा मैच देखने को मिले। हालांकि, इस मैच के रिजर्व डे पर पहुंचते ही भारतीय फैंस कि चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं क्योंकि टीम इंडिया का रिजर्व डे पर रिकॉर्ड काफी खराब है और ज्यादातर मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय टीम ने अब तक 4 बार रिजर्व डे पर मैच खेला है और इन चार में से सिर्फ एक ही बार भारत जीत पाया है जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक बार मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। जिन दो मैचों में भारत को रिजर्व डे पर हार का सामना करना पड़ा था वो दोनों मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए थे और दोनों में कीवी टीम ने भारतीय फैंस के दिल तोड़े।
Trending
टीम इंडिया ने रिजर्व डे पर अपना सबसे पहला मैच 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था लेकिन उन्हें इस मैच में 63 रनों से जीत मिली थी। इसके बाद भारत का दूसरा रिजर्व डे श्रीलंका के सामने आया जब चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल बारिश की वजह से रिजर्व डे तक पहुंच गया लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश के चलते इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया और उसके बाद दो रिजर्व डे पर भारत का सामना न्यूज़ीलैंड से दो बार हुआ।
Also Read: Live Score
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी रिजर्व डे पर पहुंचा था जहां पर कीवी टीम ने भारतीय टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। ये मैच एमएस धोनी का आखिरी इंटरनेशनल साबित हुआ था और इस मैच में हार के बाद 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी मैच बारिश के चलते रिजर्व डे पर पहुंचा जहां कीवी टीम ने भारत को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। इन चार मौकों के बाद भारतीय टीम पांचवें मौके पर पाकिस्तानी टीम के सामने है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की टीम रिजर्व डे के रिकॉर्ड को बेहतर बना पाती है या एक बार फिर से करोड़ों भारतीयों के दिल टूट जाते हैं।