भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान जुलाई में उनकी पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था और अभी तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। इस कारण वो भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल की पहली घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस समय पंत बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अगली घरेलू टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे। भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स और गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होना तय है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ध्रुव इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया था। लखनऊ में खेला गया वो मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन जुरेल की बल्लेबाज़ी की खूब सराहना हुई। इसके अलावा बैकअप विकेटकीपर के रूप में नारायण जगदीशन का नाम भी सामने आ रहा है।