भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में हुई कार दुर्घटना के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। उस एक्सीडेंट के बाद शायद कुछ फैंस ने सोचा था कि ऋषभ पंत को दोबारा क्रिकेट खेलने में कई साल लग जाएंगे और शायद कुछ फैंस ने तो ये भी मान लिया था कि वो शायद दोबारा क्रिकेट खेल ही ना पाएं लेकिन पंत पिछले 8 महीनों में इतनी मेहनत की है कि हर कोई उनकी रिकवरी देखकर हैरान है।
पंत इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पंत एक प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत इस मैच में रनिंग बेशक धीमी गति से कर रहे हैं लेकिन वो जिस तरह से चौके-छक्के लगा रहे हैं उसे देखकर हर भारतीय फैन का दिल खुश हो गया है।
पंत का ये 33 सेकेंड का वीडियो इस समय भारतीय फैंस को आश्वासन दे रहा है कि वो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। ऐसे में अब हर भारतीय फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर पंत पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कब तक करेंगे? तो आपको बता दें कि पंत बेशक आगामी वनडे वर्ल्ड कप ना खेल पाएं लेकिन वो अगले साल खेली जाने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।
Rishabh Pant Is Back With The Bat In Hand #Cricket #IndianCricket #TeamIndia #TestCricketpic.twitter.com/2tVGFQ7oHx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 16, 2023