Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आस्टेलिया महिला क्रिकेट टीम को हराया

एडिलेड, 26 जनवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को तीन टी-20 मैचों को श्रृंखला के पहले मैच में आस्टेलिया महिला क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का

Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आस्टेलिया महिला क्रिकेट टीम को हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आस्टेलिया महिला क्रिकेट टीम को हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 26, 2016 • 01:17 PM

एडिलेड, 26 जनवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को तीन टी-20 मैचों को श्रृंखला के पहले मैच में आस्टेलिया महिला क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारत ने 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका सात रन पर लगा जब टीम की कप्तान मिताली राज (4) को रेने फारेल ने पेवलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मानथाना (29) ने वेदा कृष्णामूर्थी (35) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की।

मेगन शट ने मानथाना को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद आईं हरमनप्रीत कौर (46) ने कृष्णामूर्ति के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन कृष्णामूर्ति भी 74 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। झूलन गोस्वामी (5) भी जल्द ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद अनुजा पाटिल (14) ने कौर के साथ 41 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

टीम को जब जीत के लिए नौ रनों की जरूरत थी, तभी मेगन ने कौर को पवेलियन भेज साझेदारी को तोड़ा। कौर ने अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना किया और छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद पाटिल ने शिखा पांडे (4) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

आस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन और मेगन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि फारेल ने एक विकेट लिया। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए बेथ मूनी (36), एलयसा हिली (41) की पारियों की मदद से 140 रनों का स्कोर खड़ा किया।

आस्ट्रेलिया को एक रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। झूलन ने ग्रेस हेरिस (0) को आउट कर पवेलियन भेजा। हेरिस के बाद आईं मेग लेनिंग (12) भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सकीं। टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, लेकिन हिली ने निचले क्रम में सहासिक और आक्रामक पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हिली ने अपनी आतिशी पारी में महज 15 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और दो छक्के लगाए। भारत की तरफ से पूनम यादव ने दो विकेट लिए। वहीं झूलन, पांडे और पाटिल ने एक-एक विकेट हासिल किया।मैन ऑफ द मैच भारत की हरमनप्रीत कौर को दिया गया। भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 26, 2016 • 01:17 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement