Advertisement

IND vs SA: इस कमी को सुधारकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी कर सकती है भारतीय महिला टीम, मेहमान सीरीज में 2-1 से आगे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने शुक्रवार...

Advertisement
Cricket Image for Indian Women Team Can Make A Comeback Against South Africa
Cricket Image for Indian Women Team Can Make A Comeback Against South Africa (Indian Women's Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 13, 2021 • 06:38 PM

न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप को देखते हुए भारत की यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम ने महामारी के कारण पिछले एक साल से विदेश में एक भी मैच नहीं खेला है।

IANS News
By IANS News
March 13, 2021 • 06:38 PM

हालांकि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि 2020 टी20 विश्व कप में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज शिखा पांडे टीम से बाहर हैं।

Trending

दूसरी तरफ, पिछले मैच से बाहर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस इस मैच में वापसी करेंगी।

टीमें (संभावित :)

भारत :

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

साउथ अफ्रीका टीम :

सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल, लाउरा वोलवार्डट, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), सिनालो जाफता (विकेटकीपर), तस्मीन ब्रिट्ज (विकेटकीपर), मरिजाने काप, नोंदूमिसो शंगासे, लिजेले ली (विकेटकीपर), अनेके बोश, फाये तुनिक्लीफ (विकेटकीपर), नोनकुलुलेको मलाबा, मिगनोन डू प्रीज (विकेटकीपर), नादिने डी क्र्लेक, लारा गुडआल और तुमी सेखुखुने।

Advertisement


Advertisement