Advertisement

महिला क्रिकेट : भारत ने श्रीलंका को 107 रनों से हराया

रांची, 15 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका को 107 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी

Advertisement
महिला क्रिकेट : भारत ने श्रीलंका को 107 रनों से हराया
महिला क्रिकेट : भारत ने श्रीलंका को 107 रनों से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2016 • 07:17 PM

रांची, 15 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका को 107 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंथाना (55) और हरमनप्रीत कौर (50) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 45.2 ओवरों में महज 138 रनों पर ही आउट हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2016 • 07:17 PM

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों मंथाना और थिरुष कामिनि (23) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। कामिनि 71 के कुल स्कोर पर तो मंथाना 98 के कुल स्कोर पर उदेशिका प्रबोधानी का शिकार हुईं। मंथाना ने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए।

Trending

इसके बाद कप्तान मिताली राज (49) ने कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। मिताली अपने अर्धशतक से एक रन पहले शशिकला श्रीवर्धने का शिकार बनी। कौर को 205 के कुल स्कोर पर अमा कंचना ने आउट किया। कौर ने अपनी पारी में 61 गेंदें खेली और चार चौकों के साथ एक छक्का लगाया।

इनके अलावा झूलन गोस्वामी ने 20, वेदा कृष्णामूर्ती ने 12 और शिखा पांडेय ने 21 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से प्रबोधानी और श्रीवर्धने ने दो-दो विकेट लिए। निलकाशी डी सिल्वा और कंचना को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को भारत ने एक रन के स्कोर पर ही झटका दे दिया। विकटों का यह सिलसिला रुका नहीं और पूरी टीम 138 के छोटे से स्कोर पर पवेलियन लौट गई। श्रीलंका की तरफ से प्रसादानी विराकोडी ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। वह एक छोर संभालें रहीं लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला।

भारत की तरफ से पूनम यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। दीप्ती शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए। शिखा को एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। मंथाना को उनके अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत श्रंखला में 1-0 से आगे हो गया है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement