बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वापसी हुई इस खिलाड़ी की ! Images (twitter)
24 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
संजू सैमसन और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव चोट की वजह से इस टीम में शामिल नहीं हैं। रोहित शर्मा कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली को आराम दिया गया है।
गौरतलब है कि भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट औऱ 10 नवंबर को तीसरा टी-20 नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।