T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर पहले से ही फैंस के मन में बहुत सारी अटकलें थीं, जो कि टीम सिलेक्शन के बाद और बढ़ गई हैं। बीसीसीआई द्वारा 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है इसके अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों का भी नाम बताया गया है।
अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल कई हैं। सलामी जोड़ी की बात करें तो टीम इंडिया केएल राहुल और रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करवा सकती है। इसके अलावा नंबर 3 पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल सकते हैं।
हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया था। और कोहली ने भविष्य में भी ओपनिंग करने की इच्छा जताई थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं तो फिर केएल राहुल नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।